फलोदी सट्टा बाजार में कोरबा लोकसभा से ये बन रहे है सांसद, आप भी जानिए मौजूदा भाव !
कोरबा। भले ही निर्वाचन आयोग ने वास्तविक मीडिया प्लेटफाॅर्म पर किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल पर मंत्रणा करने की पाबंदी लगा रखी हो, पर सट्टा बाजार इस तरह की बंदिशों से परे एक ऐसी आभासी दुनिया है, जिसकी हाल ही में आई रिपोर्ट ने वास्तविक दुनिया में तहलका मचा दिया है। इसमें मतदान के 72 घंटे पहले ही कोरबा से भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के विजयी होकर नई सांसद चुने जाने की भविष्यवाणी कर दी है। कोरबा से लगभग 14 सौ किलोमीटर दूर बैठे सट्टेबाजों ने जिस तरह से कल की यह तस्वीर दिखाई है, उससे भले ही कायदे-कानून का ख्याल न हो, पर राजनीतिक दलों में एक पक्ष के मन में लड्डू फूट रहे तो दूसरे पक्ष के मनोभावों को छुपाकर रखना या काबू कर पाना शायद मुश्किल हो रहा होगा। खास बात यह है कि फलोदी के सट्टा बाजार में होने वाले निर्णय काफी विश्वसनीय और सटीक माने जाते हैं और घंटों दिमागी कसरत के बाद ही वह भविष्यवाणी की जाती है, जिससे लोग मालामाल हो जाते हैं।
छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश के उस पार राजस्थान के जोधपुर में संचालित फलोदी सट्टा बाजार न केवल देश में, बल्कि सारी दुनिया में काफी चर्चित है। फलोदी को सट्टेबाजों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जोधपुर से 140 किलोमीटर दूर स्थित फलोदी जिले के इसी सट्टा बाजार से यह खबर आ रही है कि कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय इस लोकसभा की अगली एमपी यानि मेंबर आफ पार्लियामेंट की कुर्सी पर काबिज होने जा रही हैं। फलोदी की खास बात यह है कि इस कस्बे के लोग छोटी से छोटी बात पर सट्टा लगा लेते हैं। शेयर बाजार या दुनिया में कहीं पर भी चुनाव हो उस दौरान फलोदी सट्टा बाजार का जिक्र जरूर होता है। कारण यह है कि यहां के सटोरियों का आंकलन एकदम सटीक बैठता है। कई बार अपवाद स्वरूप यहां सट्टा बाजार के बताए हुए समीकरण भी बदल जाते हैं। आमतौर पर फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच साबित होती है।
क्या चल रहा है कोरबा के उम्मीदवारों का भाव, यहां जाने
फलोदी में कोरबा लोकसभा की सीट पर भाव का उतार-चढ़ाव जारी है। फिलहाल की स्थिति पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय की हार पर 0.30 पैसा और कांग्रेस उम्मीदवार ज्योस्तना महंत की हार पर 0.85 पैसे का भाव चल रहा है। मतलब ज्योत्सना महंत की जीत पर 30 रुपये लगाने पर 100 रुपये मिलेंगे वहीं सरोज पाण्डेय की जीत पर 100 रुपये लगाने पर 85 रुपये मिलेंगे। इस लिहाज से कोरबा में कांग्रेस की हार देखने वाले उतावले सट्टेबाजों का दांव काफी उछाल पर दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय होगा कि फलोदी में गांधी चैक नाम की जगह पर फ्रूट मंडी थी। लोग व्यापार के साथ ही खाली समय में हार-जीत, बारिश, फसल, मवेशियों के बच्चे होने के नाम पर सट्टा लगाता था। फिर धीरे-धीरे सट्टा व्यापारी हर क्षेत्र में अपनी भविष्यवाणी करने लगे। यहां के कई लोग ऐसे हैं जो देश-विदेश में हैं। आपसी तालमेल व बातचीत से हर तरह की भविष्यवाणी करने में सक्षम हैं, जिनका नेटवर्क काफी मजबूत है।
छग में इन तीन सीटों पर तीन देवियों को जिता रहे फलोदी के सट्टेबाज
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ पर फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान सुर्खियों में हैं। प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों के लिए भविष्य के विजयी प्रत्याशी बताते हुए उनके नाम पर फलोदी सट््टा बाजार ने जीत की मुहर लगा दी है। फलोदी के सटोरियों की भविष्यवाणी के अनुसार इन तीन सीटों पर 3 महिलाएं है, जिन्हें मतगणना से पहले ही एमपी बनने का ऐलान कर दिया गया है। सटोरियों के अनुमान सटीक निकले तो छत्तीसगढ़ से भाजपा से 3 महिलाओं का सांसद बनना तय है। इनमें कोरबा से सरोज पांडेय, महासमुंद से रूप कुमारी चैधरी और कोरबा के पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा की लोकसभा सीट पर फलोदी के अनुसार कमलेश जांगड़े फतह कर रही हैं।
विस 2023 में छग से की थी भाजपा को 55 सीटों की भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा मार्केट देश का एकमात्र राजनीतिक सट्टा बाजार है। याद करने वाली बात होगी कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को छत्तीसगढ़ में 55 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी। इनकी अपनी वृहद सर्व टीम होती है, जो देश के कोने-कोने में एक्टिव रहती है और सतत कनेक्ट रहती है। फलोदी सट्टा बाजार का सबसे बड़ा नियम यह है बेईमानी के धंधे में ईमानदारी जरूरी है। यानी जो बोल दिया उसी का पैसा है। अब जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है, वैसे-वैसे फलोदी सट्टा बाजार भी हाईटेक होता जा रहा है। हाईटेक यानी मोबाइल पर एप्लीकेशन के जरिए कहीं पर भी कोई भी बैठकर दांव खेल सकता है।
अस्वीकृत : यह ख़बर मीडिया में जारी जानकारी के अनुसार तैयार की गई। ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क इस ख़बर के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है वहीं हम किसी भी जुआ/सट्टा का कभी भी समर्थन नहीं करते है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024