September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
श्रम मंत्री श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेगेंपशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणलागोस इंटरनेशनल क्लासिक्स में आकर्शी कश्यप ने जीता रजत पदक, एनटीपीसी कोरबा का मिला समर्थनहिमालय अभियान पर निकली जशपुर की युवा टीम…हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँकोरबा के 8 स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स को मिला राष्ट्रपति पुरस्कारसांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंद स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बहालफर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से नौकरी करने वाला नेत्र सहायक बर्खास्तपरिजनों से संपर्क में है बदमाश तोमर बंधु, कॉल ट्रेस से भी नहीं आ रहे पकड़ मेंकरंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसा
छत्तीसगढ़

रोटरी क्लब के तीन दिवसीय आनंद एवं व्यापार मेले का शुभारंभ

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा 10 फरवरी 2024। रोटरी इंटरनेशनल एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा,मित्रता एवं वैश्विक सद्भाव पर विगत 117 वर्षों से 200 से अधिक देशों में कार्य कर रही है।
रोटरी क्लब कोरबा कोरबा में पिछले 51 वर्षों से ज़्यादा समय से कार्यरत है
रोटरी क्लब द्वारा हमर गांव हमर छत्तीसगढ़ के नाम से एक तीन दिवसीय आनंद एवं व्यापार मेले का आयोजन आज से प्रारम्भ हुआ। आज के इस आयोजन में पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल ने उद्घाटन भाषण में रोटरी के सदस्यों की सहराना की एवं कहा की यह एक बहुत अच्छा आयोजन है साथ में पधारे महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापती श्याम सुन्दर सोनी एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने भी आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सभी स्टाल का अवलोकन किया

इस मेले में जैसा बताया गया था एक ग्रामीण परिवेश निर्मित किया गया

छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परिचय कराने है, विशेष आकर्षण कठपुतली भी थी मट्टी के बर्तन बनता कुम्हार भी था लोगों ने उसे बहुत आनंद लिया। साथ ही इस मेले में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं व्यापारिक स्टाल भी थे । पहले दिन दिनांक 9,10 एवम् 11 फरवरी को घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में यह ग्रामीण के तर्ज पर हमर गाँव और व्यापारिक संस्थाओं के सहभागिता के कारण व्यापार मेला के रूप में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, स्वादिष्ट व्यंजन गांव की संस्कृति का एक सुंदर आकर्षक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस मेला में प्रथम दिन अपने परिवार बच्चो और दोस्तो के साथ भरपूर आनंद लिया और अपनी परंपरा से अपने बच्चों को अवगत कराया

साकेत बुधिया अध्यक्ष रोटरी क्लब कोरबा, प्रेम गुप्ता सचिव,किशोर अग्रवाल कोषाध्यक्ष,संजय बुधिया प्रोग्राम चेयरमेन,पारस जैन, संजय अग्रवाल,संजय अग्रवाल ऑटो सेंटर,सतनाम सिंह,नितिन चतुर्वेदी,विक्रम अग्रवाल,राजा अरोरा,डा प्रिंस जैन,मनीष अग्रवाल,मनजीत सिंग ,भूमिका अग्रवाल ,चंदा अग्रवाल ,पिंकी,रीटा खेत्रपाल, साहिल खेत्रपाल ,मनीष पोद्दार,शैलेष गोयल,हरीश सिंघल,मुकेश जैन,संतोष जैन,मनीष पोद्दार,राकेश अग्रवाल,जयकिशन सोनी,धर्मेंद्र जैन,नितेश जैन, डॉ प्रिंस जैन,,आदि रोटरी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close