वर्षों से लंबित मामलों का लोक अदालत में हुआ निपटारा, मामले निपटाने में इनकी रही विशेष भूमिका…
कोरबा – कोरबा जिला एवं तहसील स्तर पर 16 दिसंबर को हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसमें वर्षों से लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया है। छोटे शमनीय मामले, सिविल, चेक बाउन्स, मोटर दुघर्टना दावा प्रकरण, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय व राजीनामा योग्य जैसे प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में निपटारा कराया गया।
आयोजन में ज़िला उपभोक्ता आयोग में आयोग की अध्यक्ष रंजना दत्ता व सदस्य ममता दास, ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, अधिवक्ता आर एन राठौर, रवींद्र परासर, अब्दुल रहमान, विधिक सहायता से मानसिंह यादव, मीनू त्रिवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीराम श्रीवास, अधिवक्ता राजवाड़े, मनीराम श्रीवास, आयोग के नाज़िर व आयोग के कर्मचारिगणों के साथ पक्षकार उपस्थित रहे।