March 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मनोहर गौशाल पहुंचे राज्यपाल, गौ माता की आराधना में लिया भागमुठभेड़ में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की पहचान, इतना था इनाम…गांवों में विकास कार्यो को गति देने की योजनाओं की समीक्षाप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही न हो वंचित – कलेक्टरजिले के 5 विकासखण्डों में हुआ ब्लॉक स्तरीय बस्तर पंडुम का आयोजनमुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से वृद्ध बृजेश को मिला नया जीवनअबूझमाड़ के विकास को गति देना हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री सायआयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने घर-घर हो रहा सर्वेबीजापुर में 26 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद…बालको की महिला कर्मचारियों को खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
छत्तीसगढ़

राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

32 दावा प्रकरणों में 36 लाख 20 हजार रूपए का हुआ भुगतान

राजनांदगांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पंजीकृत मुखिया की आकस्मिक मृत्यु अथवा दुर्घटना से मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में परिवार के सदस्यों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरूआत की गई है। योजना का संचालन वन विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के समन्वय से किया जाता है। जिले में राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 32 दावा प्रकरणों को निराकृत करते हुए 36 लाख 20 हजार रूपए का भुगतान किया गया है।

राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के 50 वर्ष तक के मुखिया की सामान्य मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति व उत्तराधिकारी को 2 लाख रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है। दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपए अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाती है। दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपए तथा आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रूपए सहायता अनुदान राशि प्रदान किया जाएगा। तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के 51 से 59 वर्ष के मुखिया की सामान्य मृत्यु होने पर नामांकित व उत्तराधिकारी को 30 हजार रूपए, दुर्घटना मृत्यु होने पर 75 हजार रूपए, दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 75 हजार रूपए तथा आंशिक विकलांगता की स्थिति में 37 हजार 500 रूपए की सहायता अनुदान राशि प्रदान की जाती है। तेंदुपत्ता संग्राहक के परिवार के मुखिया की मृत्यु यदि वन्य प्राणी के हमले से होती है और यदि वह किसी योजना अंतर्गत पात्रता रखता हो तो वन्य प्राणि से जनहानि होने पर परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त होगी। राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सहायता अनुदान प्राप्त करने की पात्रता नहीं होगी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close