July 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों की जिंदगी में ला रहा बड़ा बदलावसंसदीय पत्रकार लोकतंत्र की आवाज़ जनता तक पहुंचाने की अहम कड़ी: मुख्यमंत्री सायअवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनीग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में BSNL सेवा विस्तार पर दें जोर : बृजमोहनकोरबा में खनिज विभाग की साठगांठ से जल स्रोत का कत्ल ! सत्ता के रसूख में डूबे अफसर, खुलेआम नियमों की धज्जियां खनन गड़बड़ी, अवैध राख डंपिंग और रॉयल्टी चोरी का गोरखधंधा — अफसर चुप, अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंदस्कूल में छात्रा से छेड़छाड़दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएंशराबी युवक ने यातायात पुलिस की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, गिरफ्तारप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाईधरती आबा अभियान से आदिवासी किसानों को मिली राहत, किसान क्रेडिट कार्ड से अब खेती होगी सशक्त
छत्तीसगढ़

लीजेंड 90 लीग: दिल्ली के स्कोर के सामने राजस्थान धराशाई

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड 90 लीग का तीसरा दिन दिल्ली रॉयल्स के नाम रहा। दिल्ली ने लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 195 रन बनाए, हालांकि राजस्थान की टीम ने इस लक्ष्य को भेदने की बहुत कोशिश की, लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और टीम 41 रन से इस मैच को हार गई।

सुबह 12 बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शायद पिच के लिहाज से सही नहीं रहा। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स आज शुरुआत से ही अलग अंदाज में नजर आई। दिल्ली के कप्तान शिखर धवन भी आज लय पकड़ते नजर आए, हालांकि उनकी पारी बहुत लंबी तो नहीं रही, लेकिन 5 चौकों के साथ 26 रन बनाकर उन्होंने टीम को एक सशक्त शुरुआत दी, लेकिन आज दिन था उनका साथ निभाने आए सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स का। सिमन्स ने 39 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर राजस्थानी गेंदबाजी की कमर तोड़ के रख दी। जिसके बाद आए एंजेलो परेरा ने 24 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर टीम को 195 रनों के विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स के सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड को परविंदर अवाना ने पहले ही ओवर चलता कर दिया, जिसके बाद गौरव तोमर (34), राजेश विश्नोई (31), रजत सिंह (48) और मनप्रीत गोनी (27) ने प्रयास तो किया, लेकिन उतना काफी नहीं था और टीम 41 रन से पीछे रह गई। शानदार बल्लेबाजी के लिए लेंडल सिमंस को मन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close