PM मोदी के चैलेंज के बाद इमरान खान ने की शांति की अपील
हाल ही में पीएम मोदी ने इमरान खान को लेकर एक रैली में कहा था कि यह समय पाक पीएम के शब्दों को कसौटी पर तौलने का है. उन्होंने कहा था, ‘’पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें (इमरान खान) फोन करके बधाई दी थी और कहा था कि हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ें. उन्होंने कहा कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता. आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त है.’’
पाकिस्तान के पीएम ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया है- ”पीएम इमखान खान अपने शब्दों पर कायम हैं. अगर भारत हमें कार्रवाई करने लायक सबूत देता है तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. पीएम मोदी को शांति के लिए एक मौका देना चाहिए.”
पहले भी इमरान खान ने कही थी सबूत देने की बात
इससे पहले 19 फरवरी को भी इमरान खान ने कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान को पुलवामा हमले के सबूत देगा तो वह कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा था, ”ये नया पाकिस्तान है, ये हमारे हित में है कि हमारी जमीन से ना ही कोई दहशतगर्दी करे और ना ही हमारे यहां दहशतगर्दी करे. भारत सरकार हमें सबूत दे, पाकिस्तान इस घटना की पूरी तहकीकत कराने को तैयार है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ”हम भारत से बातचीत के लिए दहशतगर्दी पर चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं. पाकिस्तान को आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान हर मुद्दे पर भारत से बातचीत के लिए तैयार है.” पुलवामा हमले पर इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान पर इस हमले का इल्जाम लगाया जा रहा है, लेकिन आखिर इससे पाकिस्तान को क्या फायदा वाला है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024