एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
सुकमा। कलेक्टर हरिस. एस के निर्देशन में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, मुंडाली, कटक ओड़िशा के डिफ्टी कमांडेंट पवन जोशी के मार्गदर्शन में छात्रों तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एस डी एम कोंटा शदाब खान, एन डी आर एफ के डिफ्टी कमांडेंट पवन जोश, प्राचार्य बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास राव, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्तिथ थे।
एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी। इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। बच्चों को घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्तिथ एस डी एम कोंटा शदाब खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन हेतु विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों को सक्षम बनाने से आपात स्थिति में वह कारगर तरीके से किसी भी परिस्थिति का मुकाबला कर सकेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिफ्टी कमांडेंट पवन जोशी ने कहा की आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण हेतु एनडीआरएफ के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिये जाने से विद्यालय स्तर पर उत्पन्न किसी भी समस्या से वह स्वयं समाधान करने में काफी हद तक सफल हो सकेंगे। आपदा में स्कूलों में कोई जान माल का नुकसान नही होगा।उल्लेखनीय है कि कमांडेण्ट कार्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय तृतीय वाहिनी एनडीआरएफ मुण्डली कटक (ओड़िसा) के द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों, समुदायों, ब्लॉक व पंचायत कार्यालयों में (फेमेक्स) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जा रहा है।