April 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पुल के नीचे मिला शव: हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस…आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया: विष्णुदेव सायस्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं ग्राम पंचायतों का नेतृत्व3.60 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित विदेशी मदिरा गोवा जप्तबीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 नक्सली ढेररायगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : पहचान छिपाकर रह रहे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारीराज्यपाल रमेन डेका ने आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले श्री मिरानिया को दी श्रद्धांजलिस्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं का होगा विस्तार: श्याम बिहारी जायसवालतीन दिन में रोके गये 7 बाल विवाह विवाहहृदय रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए निःशुल्क जांच और उपचार शिविर
छत्तीसगढ़

आरसेटी के राष्ट्रीय निदेशक ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

महासमुंद । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बेंगलुरु के राष्ट्रीय निदेशक जी. मुरुगेशन और राज्य निदेशक अशोक सिंग ने बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें स्वरोजगार के महत्व को समझाते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

राष्ट्रीय निदेशक ने बताया कि आज आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में स्वरोजगार के नए आयाम छू रहा है और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत से बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी।

 

निरीक्षण के दौरान महासमुंद आरसेटी के कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया और वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को सितंबर तक प्राप्त करने पर सभी स्टाफ को बधाई दी गई। आरसेटी के निदेशक टूटू बेहेरा ने आगामी लक्ष्यों के संदर्भ में जानकारी साझा की और लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर प्रशिक्षित महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वर्तमान में, संस्थान में 27 अगस्त से 25 सितंबर तक 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का दो बैच चल रहा है, जिसका मूल्यांकन 25 सितंबर को किया गया। इस प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को भी शामिल किया गया था।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close