February 22, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको की पहल ने कैंसर के रोकथाम की दिशा में बढ़ाया मजबूत कदमजिला पंचायत कोरबा चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम घोषितनशे के कारोबार का भांडाफोड़ तीन आरोपी गिरफ्तारमतदान केंद्र के बाहर पैसा बांटने को लेकर 2 पक्षों में मारपीटग्राम पंचायत पुसवाड़ा में बाधा उत्पन्न करने वाला पूर्व सरपंच गिरफ्तारविधायक रेणुका सिंह की बेटी जीतीस्कूली बच्चों संग जन्मदिन मनाएंगे सीएम साय, न्योताभोज का होगा आयोजननवा रायपुर में बनेगा रेलवे का वॉशिंग स्टेशन, केन्द्री में 60 एकड़ जमीन का चयनपंचायत चुनाव के लिए एमपी से मंगवाई शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार…महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहना करोड़ों सनातनियों का अपमान : विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़

विधायक रेणुका सिंह की बेटी जीती

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सूरजपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो गई है। इसी बीच सूरजपुर जिले से भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटी मोनिका सिंह ने जीत हासिल की है। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 15 से पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के पुत्र को 3 हजार से अधिक वोट से हराया है।

क्षेत्र क्रमांक 14 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक खेल साय सिंह की बहू उषा सिंह चुनाव हार गई है। जिला पंचायत के चार सीटों में दो भाजपा, एक कांग्रेस तो एक पर निर्दलीय के रूप में रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह के खाते गया है।

वहीं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। बीजेपी 127 जिला पंचायतों में से 97 में कब्जा  कर लिया है। वहीं 21 स्थानों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। जबकि  3 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया है। इसके अलावा 1 क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 1 में कम्युनिस्ट पार्टी का खाता खुला है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close