
कोरबा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई विभागों के कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। कलेक्टर ने वीर शहीदों को नमन किया और उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दीं।
नगर निगम में महापौर संजू देवी राजपूत ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त और कर्मचारी मौजूद रहे। SP ऑफिस में सिद्धार्थ तिवारी ने तिरंगा फहराया। यातायात थाना, सिविल लाइन थाना, सीएसपी कार्यालय और कोतवाली थाना में भी ध्वजारोहण हुआ।
जिला ऑटो संघ कार्यालय में बस स्टैंड पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में झंडारोहण किया गया। रेलवे स्टेशन और आरपीएफ थाना परिसर में भी रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ कर्मियों ने ध्वजारोहण में हिस्सा लिया।