February 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शहर में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस है जरूरी! जयसिंह के लिए 10 साल से एटीएम का काम कर रही नगर सरकार, अब बागी उषा तिवारी पर जयसिंह का नया दांव, क्या है योजना समझिए इस ख़बर में…जिला प्रशासन द्वारा दो दिवस में रोका गया 7 बाल विवाहचुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्तसीएम साय ने बीजेपी प्रत्याशी की दुकान में चाय बनाकर जनता को पिलाईजब माल घटने लगा, तब करेजा फटने लगा! व्यक्तिगत खुन्नस निकालने प्रतिष्ठित समिति की आड़, अनर्गल आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश, भ्रष्ट ठेकेदार की पैरवी क्यों?CM विष्णुदेव साय चुनावी आमसभा को कर रहे संबोधित, देखें वीडियों…क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां, आज पहुंचेंगे 6 टीमों के लीजेंड खिलाड़ीरायगढ़ में सीएम साय का रोड शोराष्ट्रीय रक्षा अध्ययन दल ने किया रक्षात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों का अवलोकनस्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झारसगुड़ा-हैदराबाद के लिए फ्लाइट
नेशनल

मनोहर पर्रिकर के पास हैं राफेल डील के राज, मिलने पहुंचे राहुल गांधी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

राफेल विमान डील का मुद्दा सियासी गलियारों में गर्मार्या हुआ है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। राफेल विमान डील से जुड़े एक ऑडियो टेप पर जारी विवाद के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक दिन पूर्व ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया था कि पर्रिकर के पास राफेल डील से जुड़े राज हैं।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में राहुल गांधी ने राफेल डील का मुद्दा उठाया जबकि गोवा कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक राहुल व्यक्तिगत दौरे पर हैं और पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।
मनोहर पर्रिकर से मुलाकात को व्यक्तिगत मुलाकात बताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैंने गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। मैंने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। यह एक व्यक्तिगत दौरा था।
राहुल गांधी ने कहा कि आज वे कोच्चि में केरल के बूथ कमेटी सदस्यों को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने लिखा कि उनकी जनसभा का उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण होगा। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा कि राफेल पर ऑडियो टेप रिलीज होने के 30 दिन बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं गई या जांच का आदेश नहीं दिया गया। मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा कि यह तय है कि टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल पर विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं जो प्रधानमंत्री के मुकाबले उन्हें ताकतवर बनानी हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 2 जनवरी को एक ऑडियो जारी किया था। इसमें गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया गया था। इसमें राणे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘मुख्यमंत्री (पर्रिकर) ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि मेरे बैडरूम में राफेल मामले की सभी जानकारियां हैं।
राणे ने ऑडियो टेप को फर्जी करार देते हुए कहा था कि इस टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है। लोकसभा में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस टेप को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close