नए साल में बिकी 10 करोड़ की शराब, 2 लाख किलो चिकन भी डकार गए लोग
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। नए साल के जश्न ने इस बार पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 31 दिसंबर को रायपुर जिले में शराब और चिकन की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ। कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा विदेशी शराब की बिक्री का रहा। वहीं, दो दिनों में लोगों ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का दो लाख किलो चिकन चट कर लिया।
शराब बिक्री में 20% बढ़ोतरी
पिछले साल के मुकाबले इस साल शराब की बिक्री में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 2023 में 31 दिसंबर को लगभग 8 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर गया। कीमतों में वृद्धि के कारण आबकारी विभाग को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।
37 लाइसेंस जारी, फार्महाउस से लेकर होटल तक शराब की परोसी
शहर में फार्महाउस और होटलों में शराब परोसने के लिए 37 लोगों को विशेष लाइसेंस जारी किए गए। इनमें एक रिसोर्ट के साथ कई होटल और रेस्टोरेंट शामिल थे।
चिकन की बिक्री में भारी इजाफा
पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉ. मनोज शुक्ला के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रायपुर में 2 लाख किलो चिकन की बिक्री हुई। प्रदेश में कुल 6 लाख किलो चिकन बिकने का अनुमान है, जिसमें 30 प्रतिशत अकेले रायपुर जिले से था। बुधवार को चिकन की मांग इतनी अधिक रही कि दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
ड्रोन और पुलिस की सतर्कता
जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े आयोजन स्थलों पर ड्रोन निगरानी की। एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर आयोजनों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
शांतिपूर्ण रही नए साल की शुरुआत
पुलिस ने बताया कि इस बार न तो किसी बड़ी झड़प की सूचना मिली, न ही कोई विवाद सामने आया। 24 प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखी।
बदमाशों की क्लास ने डाली असर
हर साल आखिरी दिन होने वाले झगड़े और अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही बदमाशों को पकड़कर समझाइश दी। वायरल हुए एक वीडियो में बदमाशों को उठक-बैठक करते और सख्त हिदायतें लेते देखा गया। इस कारण शहर में नए साल का जश्न अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा।
इस साल का जश्न जहां बढ़ी हुई बिक्री और रिकॉर्ड तोड़ खर्च के लिए याद रखा जाएगा, वहीं पुलिस की सतर्कता और लोगों की जिम्मेदारी ने इसे सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बना दिया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024