March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फील्ड में सही तरीके से लागू करना है : संभागायुक्तहथकरघा बना कौडूटोला की महिलाओं की ताकतओडि़सा सरकार ने ग्राम खैरझिटी की दमयंती सोनी को किया सम्मानितडीएमएफ से शिक्षा,स्वास्थ्य सहित आम नागरिको से जुड़ी समस्याओं के लिए किए जाएंगे विकास के कार्यप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पंजीयन 31 तकसूचना का अधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशालाराजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजनाकुसमुंडा खदान में डीजल चोरी का खेल, फरार डकैत राजा खान का गिरोह सक्रियमहतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने महिला-बाल विकास मंत्री को घेरा…एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़

Korba Crime : दीपका पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा, 26 जून । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.06.2024 को आरोपी श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष सा0 केराकछार बढईपारा थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 का महुआ शराब का एक 15 लीटर वाला पीला रंग की प्लास्टिक का डालडा वाला डिब्बा जिसमे हरा रंग ढक्कन लगा मे भरा 15 लीटर करीब हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, एक सफेद रंग की 05 लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 05 लीटर करीब हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर शराब बिक्री रकम 100 रूपया कीमती 2000/- रूपया को जप्त किया गया है। धारा 34(2), 36 आब. एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

नाम आरोपी- श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन केराकछार बढईपारा थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 ।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close