February 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दपूमरे सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनकलेक्टर ने किया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण480 हिंदुओंं की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने पाक से महंत रामनाथ भारत पहुंचेविशेष लेख वार्ड 26 : जब पोंकू के खिलाफ हो गए थे उनके ही पार्टी के नेता, मंत्री ने एक सांस में की मांगे पूरी, लेकिन टिकट की जोड़तोड़ ने माहौल बिगाड़ा…कल विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायनामांकन के आखरी दिन कांग्रेसी नेता ने मचाया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मामला…लखमा की रिमांड समाप्त, आज फिर होगी कोर्ट में पेशी…नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाटग्राम पंचायत कोट में चुनाव बहिष्कार: किसी ने नहीं भरा नामांकनयुवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने किया चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित।
छत्तीसगढ़नेशनल

अंतर्राज्यीय ठग सुरेश कुंती सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

अंतर्राज्यीय ठग सुरेश कुंती सिंह दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर। रेंज सायबर थाना जिला रायपुर ने 14 जुलाई को एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। अंतर्राज्यीय ठग सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचायसी खोलने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी।

सुरेश कुंती सिंह ने आमासिवनी पंडरी निवासी राजन असपिलिया को अपना शिकार बनाया था। आरोपी यूट्यूब पर विज्ञापन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसने राजन को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचायसी खोलने का झांसा देकर 14.50 लाख रुपये ठगे।

राजन असपिलिया ने अक्टूबर 2023 में यूट्यूब पर वर्क फ्रॉम होम सर्च करते हुए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के संबंध में एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क करने पर, शिव साहू और सुरेश कुंती सिंह से बात हुई। सुरेश ने खुद को दिल्ली स्थित हेड ऑफिस का सीईओ बताया और राजन को रायपुर क्षेत्र के लिए फ्रेंचायसी खोलने का प्रस्ताव दिया। राजन ने विभिन्न तिथियों और किश्तों में कुल 14.30 लाख रुपये सुरेश के बताए खातों में जमा किए।

जांच और गिरफ्तारी
रेंज सायबर थाना रायपुर ने अपराध क्रमांक 02/24 धारा 420, 34 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार सायबर थाना की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के तकनीकी विश्लेषण के बाद, सुरेश को दिल्ली में लोकेट किया गया। टीम ने दिल्ली पहुंचकर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान सुरेश के कब्जे से 25,000 रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन जप्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है।

अतिरिक्त मामले
सुरेश कुंती सिंह के विरुद्ध रांची (झारखंड) में भी ठगी का मामला दर्ज है, और दिल्ली में भी शिकायत दर्ज है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह पिता स्व. राम सजीवन सिंह, उम्र 45 साल, निवासी मकान नंबर 59 सी, धवलगिरी अपार्टमेंट, सेक्टर 11, नोएडा, थाना नोएडा सेक्टर 49, जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)। वर्तमान पता – ए ए 157, प्रथम तल, विकास मार्ग, शकरपुर, लक्ष्मीनगर, दिल्ली।

रेंज सायबर थाना रायपुर की टीम ने एक महत्वपूर्ण ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कई निर्दोष लोग ठगी से बच सकेंगे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close