January 9, 2025 | 23:53:41

NEWS FLASH

Latest News
BALCO के शीतकालीन शिविर से छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई आसानराज्य शासन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को राज्य सरकार ने केबिनेट मंत्री का दर्जाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा द्वारा जिलाधीश महोदय एवं शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा गयाभागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सम्मिलित हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगनयोजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : लक्ष्मी राजवाड़ेपुलिस लाइन का कर्मचारी निकला बाइक चोरमुख्यमंत्री बिलासपुर के चकरभाटा में “चालीहो महोत्सव“ में होंगे शामिलपट्टे की भूमि सेे बदली शोभितराम की किस्मतसखी सहेली समूह ने मछली पालन से बदली जिंदगीनई पद्धति से पिछले दो वर्षों में प्रयागराज में 56000 वर्ग मीटर घने जंगल उगाए
छत्तीसगढ़

मुकेश गुप्ता की नई अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अर्जी पर 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। राज्य में निलंबित चल रहे एडीजी मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई है कि सर्वोच्च अदालत से स्थगन मिलने के बावजूद छत्तीसगढ़ पुलिस उनके खिलाफ जांच जारी रखे हुए हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अर्जी पर 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में मुकेश गुप्ता पर दर्ज तीन एफआईआर पर आगे कोई कार्रवाई करने से कुछ हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया था। मुकेश गुप्ता की अदालत में यह अपील थी कि राज्य सरकार उनके खिलाफ दुर्भावना से जांच कर रही है इसलिए ये सारे मामले सीबीआई को दे दिए जाएं। इस पर अदालत ने इन तीनों एफआईआर पर आगे की कार्रवाई रोक दी थी।
अभी पता चला है कि मुकेश गुप्ता ने अदालती रोक के बाद भी उनके और उनके परिवार की निगरानी करने या पीछा करने का आरोप सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस अर्जी में लगाया है, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है।
राज्य शासन के जानकार सूत्रों से इतनी पुष्टि हुई है कि 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, और मुकेश गुप्ता की इस ताजा अर्जी पर अदालत ने राज्य शासन के वकील को अगली सुनवाई का नोटिस दे दिया है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close