बीएसपी में तांबा चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
इजराइल कबाड़ी के खिलाफ भी अपराध दर्ज पुलिस कर रही उसकी तलाश
भिलाई : उतई पुलिस ने बीएसपी के भीतर तांबा चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाशते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 62 किलो तांबा (कापर), एक मोटर साइकिल, एक एक्टिवा को जब्त किया है।
पाटन एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया व उनकी टीम ने सोमवार को ग्राम डूंडेरा में चार लोगों धर्मेंद्र पटेल( 26),गणेश साहू (35), चंद्रहास अडेल (19) तथा गिरधर निषाद (20)सभी स्टेशन मरोदा निवासी को पकड़ा।
सभी संदेही बीएसपी के अंदर से तांबा (कापर)चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तांबा एक हीरो होंडा तथा एक एक्टिवा में रखा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 62 किलो तांबा (कॉपर),ं एक हीरो होंडा तथा एक एक्टिवा को जब्त कर गिरफ्तार किया।
शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त सामान को बीएसपी के फाउण्ड्री शॉप के पास से चोरी करने की बात कबूली।
आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के सामान को सुपेला में इजराइल कबाड़ी की दुकान में बेचने ले जाने वाले थे। उन्होंने यह भी बताया पूर्व में भी बीएसपी से तांबा सामान चोरी कर इजराइल कबाड़ी से बेचा है। पुलिस इजराइल कबाड़ी के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024