छत्तीसगढ़
फिलिप्स अकादमी में डॉ. महंत ने समझी अमेरिका की शिक्षा प्रणाली
छत्तीसगढ़ में संभावनाओं पर संस्था प्रमुखों से चर्चा की
रायपुर। यूएसए के लुईसविले, केंटकी में राज्य विधानमंडलों के राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएसएल) और राष्ट्रीय विधानमंडल सम्मेलन भारत (एनएलसी भारत) द्वारा आयोजित हो रहे विधायी शिखर सम्मेलन 2024 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी शामिल हुए हैं। उन्होंंने सम्मेलन के सत्र में बोस्टन अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था फिलिप्स अकादमी का अवलोकन किया। अपने इस दौरे में संस्था के भ्रमण उपरान्त संस्था के प्राचार्य एवं संचालकों से मुलाक़ात कर अमेरिका की शिक्षा प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की तथा उन सम्भावनाओं पर भी चर्चा की जिससे छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर और भी सुधारा जा सके। इस भ्रमण के दौरान डॉ. महंत के पुत्र सूरज महंत भी उपस्थित रहे।