छत्तीसगढ़

विकसित भारत : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा सारंगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक जगन्नाथ केशरवानी, बैजन्ती लहरे, मनोज जायसवाल, चंद्रिका सिंह ठाकुर, अनुपमा केशरवानी, मनीषा मघरिया, निर्मला बंजारे, अविनाश चौहान ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अतिथि कलेक्टर धर्मेश साहू ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  विकसित भारत 2047 के संकल्पना को साकार करने में अपने योगदान देने के लिए सभी नागरिकों, युवा अमल करेंगे। कलेक्टर ने अपने आसपास को स्वच्छ रखने और स्वयं स्वच्छ रहने के लिए युवाओं को कहा। जगन्नाथ केशरवानी जी ने स्वच्छता ही सेवा पर केंद्रित जोर देते हुए अपने उद्बोधन दिए। सभी नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश साहू ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी नागरिकों को जनमन पत्रिका उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर बी तिवारी ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक प्रहलाद आदित्य, कुंज बिहारी आदित्य सहित वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक थवाईत, संपादक गोल्डी नायक, स्पोर्ट्स अधिकारी कौशल ठेठवार, आरती शुक्ला, ममता साहू सहित मेडिकल टीम, आयुष्मान और आधार अपडेट के कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीते बचपन के दिनों और उनके किए गए कार्य के साथ सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में रंगीन छायाचित्र और स्लोगन के ज़रिए बखूबी दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वें जन्मदिन से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई है जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी महज प्रदर्शनी नहीं वरन, विकसित भारत परिकल्पना का आधार और नीव है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सबको देश के प्रधानमंत्री  मोदी जी की संकल्प और परिकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी। फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक समाहित है। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, युवा नमो जीवन एक खोज, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक शामिल हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button