पीएम जनमन आवासों का सीईओ ने किया निरीक्षण, शिविर में बैगाओं को बांटे जाति प्रमाण पत्र
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने आज कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन गावों का दौरा कर पीएम जनमन योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आज धूमा, करका, नेवसा सहित अनेकों ग्रामों का धुंआधार दौरा किया। शासकीय योजनाओं का मौके पर क्रियान्वयन देखा।
योजना के तहत इन ग्रामों में पीवीटीजी समूह के बैगा आदिवासियों के लिए पक्का प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। चौहान ने धूमा में आयोजित जनमन शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने शिविर में कार्तिक बैगा को जाति प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और सावधान रहने की जरूरत बताई। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोटा के सीईओ सिन्हा, प्रवीण लठारे सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।