रक्तदान महादान इससे बड़ा ना कोई दान– हितानंदअग्रवाल
कोरबा /लायंस क्लब बालकों द्वारा आज रक्तदान शिविर का शानदार आयोजन बालाजी ब्लड बैंक के साथ NKH हॉस्पिटल बालको में किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा किया गया लायंस क्लब बालकों के ऊर्जावान अध्यक्ष लायन रितेश केडिया जी ने सर्वप्रथम रक्तदान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया एवं उसके बाद भारी मात्रा में लोगों ने रक्तदान किया मानवता के इस पुण्य कार्य में लायंस क्लब बालको के प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन विजय अग्रवाल जी जोन चेयरपर्सन जोन 2 mjf लायन कैलाश नाथ गुप्ता जी P D लायन राजेश त्रिपाठी जी वरिष्ठ ला सदस्य एवं पदाधिकारी गण ने हिस्सा लिया जरूरतमंद
मरीजों को यह रक्त निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा इस शानदार आयोजन के लिए
मुख्य अतिथि श्री हितानंद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना की उन्होंने कहा रक्तदान का अपना महत्व है कई बार हॉस्पिटलों में मरीज रक्त की कमी से दम तोड़ देते हैं ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध रहे इसके लिए समाजसेवी संस्थानों को आगे आना चाहिए
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024