January 6, 2025 | 6:25:02

NEWS FLASH

Latest News
पीएम जनमन योजना से गरियाबंद को 4 नये छात्रावासों की सौगातटीबी मुक्त सूरजपुर के लिए गहन चिंतनशीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 11 एवं 12 जनवरी कोगांजा की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तारमुख्यमंत्री ने समाजसेविका पद्मश्री राजमोहिनी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमनसमावेशी शिक्षा के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रमसैलानियों को लुभा रहे बिलासपुर के पर्यटन स्थलअनुकंपा एवं आंगनबाड़ी नियुक्ति पाने वालों ने कहा थैंक्यू सीएम सर…कोरबा: सर्राफा व्यवसायी की हत्या, लूट और चोरी से शहर में सनसनीमंत्री लखनलाल देवांगन ने किया ग्राम यात्रा कैलेंडर का विमोचन, सराहे खबरों की निष्पक्षता, आप भी डाउनलोड कर सकते है DIGITAL EDITION
छत्तीसगढ़राजनीती

भूपेश आज या कल जाएंगे संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर दिल्ली

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिमाग में खाका खींच लिया है कि किन्हें मंत्री पद में लेना है। जो मंत्री मंडल में शामिल किए जा सकते हैं वह लिस्ट तैयार हो चुकी है। बघेल लिस्ट लेकर आज या कल में दिल्ली रवाना होंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लिस्ट को हरी झंडी मिलते ही अन्य मंत्रियों के नाम की घोषणा हो जाएगी। बघेल की तरफ से यही संकेत मिले हैं जो पहली बार जीतकर आए उनमें से कोई मंत्री नहीं बनेगा।
पहली प्राथमिकता उन नामों को लेकर होगी जो दो से ज्यादा चुनाव जीत चुके। उल्लेखनीय है कि टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। अब दस मंत्री और बनाने हैं।
सबसे ज्यादा उलझन ब्राम्हण वर्ग से चयन करने में आ सकती है, क्योंकि दो से ज्यादा चुनाव जीतकर आने वालों में ब्राम्हणों की संख्या ज्यादा है। सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, अमितेष शुक्ल एवं अरुण वोरा जैसे उदाहरण सामने हैं।
इनमें से शर्मा, चौबे एवं शुक्ल पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। जबकि वोरा को मंत्री पद का दर्जा मिला हुआ था। वहीं कम से कम दो आदिवासी विधायकों को मंत्री बनाना बघेल की प्राथमिकता होगी। आदिवासी वर्ग से सरगुजा क्षेत्र से अमरजीत भगत एवं बस्तर से लखेश्वर बघेल का नाम आगे चल रहा है। 

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close