छत्तीसगढ़

सावधान ! आपसे भी नगर निगम के अधिकारी वसूल कर सकते है जुर्माना, अगर बचना चाहते है जुर्माने से तो जल्दी से कर लीजिए ये काम…

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

 

कोरबा, स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा नगर निगम का रैंक कितना ही क्यों न आये लेकिन जुर्माना वसूली में उसका नंबर कम नहीं हो सकता है। निगम में 9 साल से सफाई का ठेका चुनिंदा ठेकेदार ही चला रहे हैं।

अगर 9 साल से किसी को ठेका मिलते रहे तो मनमानी किस कदर रहेगी आप सोच ही सकते है। सफाई ठेकेदारों के भ्र्रष्टाचार को हमने पहले ही बताया था लेकिन सफाई व्यवस्था अब तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हुई है हां अगर आपके घर के सामने या आसपास गंदगी दिखेगी तो आपको जुर्माना जरूर भरना पड़ेगा। सफाई ठेकेदारों को तो मुंह दिखाने के लिए लाखों का भुगतान नियमित हो रहा है।

कागजों में दिन और रात दोनों समय सफाई होती है जबकि हक़ीक़त तो ये है कि सप्ताह भर तक सफाई कर्मी दर्शन नहीं देते है। अब गंदगी के बदले आपसे हर रोज 100 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा सो अलग ! ऐसे में इस मुसिबत से बचने का केवल एक ही उपाय है वो है शिकायत, जैसे ही आपके मुहल्ले में एक भी दिन कोई सफाई कर्मी नहीं आता है तुरंत स्वच्छ्ता निरीक्षक डॉ संजय तिवारी के मोबाइल नंबर 7773002665 पर लिखित या मौखिक शिकायत करें। आप स्वच्छता एप्प पर भी अपनी कम्प्लेंट दर्ज करा सकते है।

हालांकि सूबे में सरकार और नगर विधायक बदलते ही नगर सरकार का रूखापन कई गंभीर इशारे कर रहा है लोगो कि परेशानी पर नगर विधायक लखनलाल देवांगन ने साफ कहा है कि बेवजह नागरिकों से वसूली बर्दाश नहीं कि जाएगी। हालाकिं उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई जानबूझकर गंदगी कर रहा है तो उस नियमानुसार कार्रवाई करना चाहिए।

ठेले गुमटी वालों से 750 रुपये लेने आ रहे लोग

ठेले गुमटी को स्थायी कराने का दावा कर 750 रुपयों की वसूली की जा रही है। काफी लोग ऐसा करने वालों से आशंकित है कि कहीं शहर में किसी बड़ी साजिस को तो अंजाम नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button