June 30, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा चेम्बर चुनाव में पुरानी टीम पर नए उम्मीदवारों का हमला — पुराने वादों नहीं हुए पूरे अब फिर आ गया नया घोषणापत्र !मुंबई एयरपोर्ट पर चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर विदेशी और दुर्लभ सांपों की तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तारकोरबा पुलिस की कार्रवाई: थाना बांगो में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तारमुंगेली: दोस्तों ने युवक को काट-डाला…सीने पर किए 15 वार, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकाछत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन में वित्त अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: वित्त मंत्री ओपी चौधरीमंत्री रामविचार नेताम ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर में की सौजन्य मुलाकातकोरबा की माटी का गौरव, जनसेवा के पुरोधा डॉ. बंशीलाल महतो की जयंती आज — संघर्ष, सेवा और सादगी के प्रतीक को कोरबा सहित पूरे प्रदेश ने किया नमन”उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही: नौ मजदूर लापता, राहत कार्य जारीपुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, तीन की मौतपीएम मोदी ने दिया ‘खाने में 10% तेल कम करो, मोटापा घटाओ’ का नारा
छत्तीसगढ़

BREAKING : जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, स्वजन ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा –  दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटेकल्याण ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमकपाल की प्रमिला पोडियाम को प्रसव वेदना होने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर दो बजे डिलवरी हुई तो बच्चा मृत था। स्वजन का आरोप है कि गर्भवती प्रमिला के इलाज के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्वजन ने नवजात की मौत के लिए चिकित्सकों और नर्सो को जिम्मेदार बताया। प्रसूता की चाची बनिता लेकामी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के ध्यान नहीं देने की वजह से बच्चे की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे है।

नवजात की मौत मामले में सीएचएमओ संजय बासक ने कहा कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गई थी। चिकित्सक और नर्सो की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। स्वजनों के आरोप के बाद अन्य चिकित्सकों से भी जांच करवाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close