BREAKING : शराब बिक्री को लेकर नाबालिग को बंधक बनाकर रातभर पीटा…

रायपुर – राजधानी में एक और मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। कुछ लोग एक नाबालिग को घर मे बंधक बनाकर उसकी पिटाई करते हुए दिख रहे है। साथ ही मोहल्ले में शराब बिक्री को लेकर भी विवाद कर रहे है। वीडियो 4 मिनट 11 सेकेंड का है, जिसमे गली गलौज और नाबालिग से मारपीट करते हुए लोग दिख रहे है।
लगातार हो रही क्राइम की घटना से पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राजधानी की पुलिस कहाँ है?… फिलहाल देखना होगा कि दोनों मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है….