राजनीतीराज्य एव शहररोचक तथ्य

हंगामेदार सामान्य सभा : निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने खोली निगम की परतें, अधिकारियों के जवाबों से महापौर बैकफुट पर !

कोरबा।

शुक्रवार, 23 जनवरी को पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति सभागार में आयोजित नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा पूरी तरह हंगामेदार रही।
एजेंडे पर आते ही मल्टीलेवल पार्किंग का मुद्दा छा गया।
निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने सवालों की ऐसी झड़ी लगाई कि सत्ता पक्ष और निगम के अधिकारी जवाब तलाशते रह गए।

9 साल, 20 करोड़ खर्च… फिर भी NOC नहीं !

वार्ड 26 पं. रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान ने मल्टीलेवल पार्किंग के संचालन के लिए जल संसाधन विभाग की एनओसी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।
उन्होंने बताया कि करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह पार्किंग पिछले 9 वर्षों से तैयार बताई जा रही है,
जबकि यह भूमि बाई-तट नहर के समीप जल संसाधन विभाग की है।
इसके बावजूद आज तक संबंधित विभाग से एनओसी नहीं ली गई।

इस पर महापौर संजू देवी राजपूत ने सदन में सिर्फ इतना जवाब दिया कि
“एनओसी की प्रक्रिया जारी है।”
यही जवाब सुनते ही सदन का माहौल और गरमा गया।

EOI निकालकर आवेदन — किस अधिकार से ?

पार्षद अब्दुल रहमान ने दूसरा बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ माह पहले निगम ने इसी इमारत में
रुचि की अभिरुचि (EOI) जारी कर दुकान, ऑफिस और रेस्टोरेंट के लिए 1000 रुपये लेकर सैकड़ों लोगों से आवेदन मंगवाए।

उन्होंने दो टूक कहा —

“जब जमीन आपकी है ही नहीं, तो बिक्री या आवंटन की योजना किस अधिकार से बनाई गई?
जिन लोगों से पैसे लिए गए, उनका क्या होगा — रिफंड मिलेगा या नहीं?
यह सीधे-सीधे जनता को ठगने जैसा है।”

अधिकारियों से मिली जानकारी भी “प्रक्रिया में है” से आगे नहीं बढ़ पाई,
जिससे सदन में असहजता और नाराजगी और बढ़ गई।

प्रोटोकॉल उल्लंघन पर दूसरा वार

इसके बाद पार्षद ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रोटोकॉल उल्लंघन का मुद्दा उठाया।
आरोप लगाया गया कि भूमिपूजन और लोकार्पण के शिलालेखों में
स्थानीय पार्षद से ऊपर भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम दर्ज किया जा रहा है,
जो स्पष्ट रूप से नियमों के खिलाफ है।

सत्ता पक्ष की ओर से दलील दी गई कि
“कांग्रेस शासनकाल में भी यही परंपरा थी।”
हालांकि हंगामे के बाद सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने आगे से प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

सामान्य सभा में यह साफ नजर आया कि अधिकारियों की लापरवाही ने मुद्दों को विस्फोटक बना दिया।
निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने निगम की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया,
जबकि महापौर ठोस जवाब देने से बचती नजर आईं।
कुल मिलाकर, इस हंगामेदार सामान्य सभा ने
नगर निगम की कार्यशैली और प्रशासनिक जवाबदेही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button