Home Chhattisgarh ट्रैक पर लगे जैक से टकराई हमसफर एक्सप्रेस: रेलवे कर्मचारी निलंबित, 9...

ट्रैक पर लगे जैक से टकराई हमसफर एक्सप्रेस: रेलवे कर्मचारी निलंबित, 9 गिरफ्तार

97
0

पेंड्रा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस मरम्मत के दौरान रेलवे ट्रैक पर लगे जैक से जा टकराई। सौभाग्य से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेन का इंजन हल्का क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के आगे हर्री और वेंकटनगर स्टेशनों के बीच बिना किसी आधिकारिक आदेश के ट्रैक रिपेयरिंग का काम चल रहा था।

 

ट्रैक पर मरम्मत चल रही थी और सुरक्षा नियमों का पालन किए बिना जैक लगा छोड़ा गया था। इसी बीच हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंच गई और इंजन जैक से टकरा गया।

ट्रेन चालक की तत्परता और मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पूछताछ कर रही है।

रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि “अगर ट्रेन कुछ सेकंड पहले या बाद में पहुंचती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।” फिलहाल, ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन संचालन सामान्य कर दिया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं और सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here