बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय कुमार अतरानी उर्फ अज्जू (44 वर्ष), निवासी जबड़ापारा श्रीराम गली, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को आरोपी पिछले एक सप्ताह से लगातार स्कूल आते-जाते समय परेशान कर रहा था। पहले भी अश्लील हरकत करने पर मोहल्लेवालों ने समझाइश दी थी और आरोपी ने माफी मांगी थी, लेकिन 22 सितंबर को उसने दोबारा छात्रा को मोबाइल और पैसे का लालच देकर गलत काम के लिए उकसाया। जब पीड़िता और उसकी सहेलियों ने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज भी शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने टीम गठित कर दबिश दी और आरोपी को 23 सितंबर की रात 9 बजे गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना में नया मोड़ तब आया जब सूत्रों से पता चला कि आरोपी विजय अतरानी स्थानीय भाजपा पार्षद का बेहद करीबी है। राजनीतिक नजदीकियों का खुलासा होते ही इस प्रकरण ने हलचल मचा दी है। इस दौरान आरोपी को बचाने की कोशिश भी की गई लेकिन कानून ने अपना काम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए और नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, एसपी रजनेश सिंह ने साफ किया है कि बिलासपुर में कानून से बढ़कर कोई नहीं है। किसी भी अपराधी से डरने की जरूरत नहीं है, बिलासपुर पुलिस जनता के साथ खड़ी है।

Live Cricket Info





