स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ठेकाश्रमिको ने उठाया लाभ
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ ) I डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के संयंत्र परिसर स्थित कैन्टीन में रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर सहायक श्रमायुक्त कोरबा नितेश विश्वकर्मा के आदेशानुसार दिनांक 16.09.2025 को समय प्रातः 10ः00 बजे से श्रमवीर स्वास्थ्य जाॅच एवं दवाई वितरण, श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता (उत्पा) सह कारखाना अधिभोगी संजीव कंसल, कारखाना प्रबंधक सुनील सरना एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (संरक्षा एवं वैधा. अनुपालन) राजेश्वरी रावत के आतिथ्य में एवं उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय सिंह पोटाई, एवं श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मरकाम, श्रम कल्याण निरीक्षक विरेन्द्र राठौर, मनीष भीष्म एवं चंद्रिका महंत, कम्प्युटर आॅपरेटर गिरजा सुर्यवंशी, सहायक श्रेणी-तीन नीलिमा सारथी, ईएसआईएस चिकित्सालय से इंश्युरेंस मेडिकल आॅफिसर डाॅ.ओमदत्त यादव, डाॅ. संजय राम चेरवा, स्टाफ नर्स आरती पटेल, अरूना राय सोने, फार्मासिस्ट उमेश कुमार मनहर, ड्रेसर अजय कुमार साहू, वार्ड ब्वाय डिगेस कुमार बरेठ एवं अनिल कुमार कर्स, ईएसआईसी चिकित्सालय से इंश्युरेंस मेडिकल आॅफिसर डाॅ. गार्गी, जुनियर रेसिडेन्स डाॅ हरिका एवं डाॅ. विजय आर, स्टाफ नर्स सुनंधा एवं फार्मासिस्ट चंचल की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का शुभारंभ हुआ।
चिकित्सा शिविर में संजीव कंसल द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर चिकित्साधिकारियांे का स्वागत किया गया एवं अपने उद्बोधन में कहा की इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कोरबा के सभी संयंत्रो में नियमित रूप से होना चाहिए जिसका लाभ ठेका श्रमिकों को मिल सके एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सके। श्री कंसल ने शिविर में उपस्थित चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। इस शिविर में उपस्थित संयंत्र के 277 ठेका श्रमिकों की सूक्ष्म जाॅच कर उन्हे दवाईयाँ प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सकीय सलाहकार डाॅ. एस.सी. खरे, अति. मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी.पी. जायसवाल, वरि. मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, चिकित्साधिकारी अभिषेक रामटेके, एवं सुहिर्द कुमार डेविड, महिपाल कैवर्त का सहयोग सराहनीय रहा।

Live Cricket Info