September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

23 लाख की मोबाइल चोरी, कंपनी कर्मी समेत 3 गिरफ्तार, दुकान तक पहुंचाने के बजाय पार्किंग से लेकर फरार थे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। स्पाई जेट लिमिटेड कंपनी में अमानत में खयानत कर लाखों का मोबाइल पार करने वाले कंपनी कर्मी एवं उसके दो साथी पकड़े गए। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब साढ़े 23 लाख का मोबाइल व बाइक जब्त की है, पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप अधिकारी (28), शिव शंकर डे (21) व देवांश आर्या (18)शामिल हैं। माना कैंप रायपुर के रहने वाले तीनों आरोपियों ने मिलकर तेलीबांधा के मैग्नेटो मॉल की पार्किंग में कल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना की रिपोर्ट कंपनी के कार्गो एक्युकेटिव शुभम डोंहरे ने पुलिस में दर्ज करायी थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका काम माल को संंबंधित जगहों पर पहुंचाना रहता है। 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उसने कंपनी में काम करने वाले प्रदीप अधिकारी को सोनी गोदाम-06 से माल सप्लाई का आदेश दिया। साथ में रेडीन टोन लिमिटेड प्रो. कनेक्ट सप्लाई चयन लिमिटेड प्लाट नंबर 06 कटोरा तालाब पहुंचाने कहा, लेकिन उसने टाटा एस वाहन में माल लोड कर चालक के साथ पार्किंग स्थल ले गया। वहां मैग्नेटो माल के सामान को दोनों शंकर और प्रदीप ने 06 फ्लोर में डिलेवरी किया। इस दौरान प्रदीप अधिकारी ने बताया कि प्रो. कनेक्ट का जो सामान है जिसे कटोरा तालाब में डिलेवरी करना था वह गाड़ी से पार हो गया है।
कार्गो एक्युकेटिव ने अपने साथी कमल कुमार मिश्रा के साथ मैग्नेटो माल पहुंचकर पूछताछ की। मैग्नेटो माल का सीसीटीवी फुटेज देखा तो दोपहर में एक व्यक्ति सफेद बोरी में कार्टून भरकर एक बाइक में पीछे बैठकर बाहर निकलते दिख रहा है। घटना की जानकारी देर से देने के बारे में पूछने पर वह टालमटोल करता रहा। अज्ञात आरोपी बोरी में अलग-अलग कार्टून में लाखों का मोबाइल लेकर फरार हो गया। कार्गो एक्युकेटिव की रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की, तो ये तीनों आरोपी पकड़े गए। उनसे चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।

Related Articles

Check Also
Close