पतंजलि स्थापना दिवस पर कोरबा में वृहद् निःशुल्क आयुर्वेद एवं दंत चिकित्सा शिविर, 351 रोगी लाभान्वित

कोरबा – पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 32वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार 5 जनवरी 2026 को कोरबा के निहारिका स्थित पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी कॉम्प्लेक्स में वृहद् निःशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज घनत्व जांच (बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट) तथा आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत मुख्य अतिथि रहीं। नीमा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव डॉ. विकास अग्रवाल विशिष्ट अतिथि तथा श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा अध्यक्षता कर रहे थे।
शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता और यह रोगों को जड़ से समाप्त करने में सहायक है। उन्होंने नागरिकों से आयुर्वेद को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की।
शिविर में गुजरात आयुर्वेद डेंटिस्ट्री के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी वैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा, नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, आयुष चिकित्सक डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. प्रदीप सिंह कश्यप एवं संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
डॉ. विकास अग्रवाल ने 63 दंत रोगियों की जांच की, जिनमें से 18 ऐसे रोगियों के दांत बिना दर्दनिवारक दवा के विशेष जालंधर बंध विधि से निकाले गए, जो मधुमेह व उच्च रक्तचाप के कारण लंबे समय से परेशान थे। वहीं शिविर में 126 मधुमेह रोगियों की निःशुल्क रक्त शर्करा जांच की गई।
आंख, नाक, कान, गला, दंत, चर्म, गुद, शिशु, स्त्री, वात, श्वास सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित कुल 351 महिला, पुरुष एवं बच्चों ने शिविर का लाभ लिया। सभी रोगियों को आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या की जानकारी दी गई तथा उपयोगी योगाभ्यास जैसे मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन एवं भस्त्रिका, कपालभाति व अनुलोम-विलोम प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
शिविर में उपचार एवं परामर्श पाकर रोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों और चिकित्सकों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योग शिक्षक संजय कुर्मवंशी, राजेश प्रजापति, दुर्गेश राठौर, इंद्रनारायण जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह यादव, संजय अग्रवाल, पवन मोदी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।

Live Cricket Info
