चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर मिली नवजात बच्ची, जिला प्रशासन ने ली त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर एक नवजात बच्ची मिलने के संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित संरक्षण प्रदान किया है।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर जन्मेजय मोहबे के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सक्रिय हो गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेंद्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे पुलिस और चाइल्डलाइन की सहायता से नवजात बालिका को तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की उम्र करीब 10 से 15 दिन है।
प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां समिति के आदेश पर उसे कोरबा स्थित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्था में संरक्षण हेतु भेजा गया। वर्तमान में बच्ची पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ बताई जा रही है।
जिला प्रशासन ने बताया कि मामले में आगे की आवश्यक कार्यवाही जारी है।

Live Cricket Info