*दीपावली पर्व में बदमाशों से जानबूझकर प्रार्थी के गाड़ी के पास फटाका फोड़ कर किया विवाद*
*गाड़ी के पास फटाका फोड़ने से मना करने पर प्रार्थी से जबरन विवाद कर मांगे शराब पीने के लिए पैसे।*
*पैसा नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से किया मारपीट।*
*आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*
—————————————————-
*नाम आरोपी:-*
01. श्रीधर शुक्ला उर्फ बाबू पिता ओम प्रकाश शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी जबड़ापारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. अनिश शुक्ला उर्फ रिंकू उर्फ लल्ला पिता अविनाश कुमार शुक्ला उम्र 24 वर्ष निवासी मार्क हॉस्पिटल के पास कपिल नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.10.2025 को प्रार्थी भूपेन्द्र लोधी पिता बंशीराम लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास रघु विहार कालोनी सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.10.2025 को वह दीपावली पर्व पर अपने परिवार से मिलने के लिए जबड़ापारा सरकण्डा अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 10 BP 1786 से गया था, जिसे रोड किनारे खड़ा किया था, रात्रि करीब 11/40 बजे वह खाना खाकर निकला तो देखा कि उसके स्कार्पियो वाहन के पास श्रीधर शुक्ला एवं लल्ला उर्फ रिंकू शुक्ला दोनो हाथों में बफ फटाका रखकर जलाकर वाहन की तरफ फेंक रहे थे जिससे उनको मना किया तो श्रीधर शुक्ला एवं लल्ला उर्फ रिंकू शुक्ला तुम कौन होते हो बोलने वाले कहते हुये पास आया और गाली गलौच करते हुये तुम बड़े आदमी हो चलो हम दोनो को शराब पीने के लिए पैसे दो कहने लगे जिन्हे पैसा देने से मना करने पर अश्लील गाली गलौच करते दोनो हाथ मुक्का से मारपीट किऐ हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सिविल लाईन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. प्रदीप आर्या के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल टीम मौके पर भेजा गया, जो अपने सकुनत से फरार होना पाये जाने से आरोपियों की लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 27.10.2025 को सूचना मिला कि आरोपी श्रीधर शुक्ला एवं अनिश शुक्ला पुराना पुल के पास बैठे हुये हैं, उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये आरोपियों के धरपकड़ हेतु भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर आरोपी श्रीधर शुक्ला उर्फ बाबू एवं अनिश शुक्ला उर्फ रिंकू उर्फ लल्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये, जिन्हे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।

Live Cricket Info






