राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: उपभोक्ता जागरूकता के लिए कोरबा में विशेष कार्यक्रम आयोजित
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। , 25 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग, खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से ओपन थिएटर, घंटाघर, कोरबा में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनजीत जांगड़े, जिला उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष रंजन दत्ता, और खाद्य निरीक्षक पारस सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विभागीय स्टॉल्स के माध्यम से जागरूकता
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण: नि:शुल्क विधिक सहायता और सुलह प्रक्रिया की जानकारी।
खाद्य विभाग: राशन कार्ड और खाद्य सुरक्षा योजनाओं पर परामर्श।
नापतौल विभाग: सही माप-तौल और उपभोक्ता धोखाधड़ी से बचाव।
जिला चिकित्सालय और आयुर्वेद विभाग: स्वास्थ्य सेवाओं और परामर्श।
इंडियन गैस और आदिवासी विकास विभाग: उपभोक्ता लाभ योजनाओं का प्रचार-प्रसार।
ई-जागृति एप का शुभारंभ
राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर ने ई-जागृति एप का शुभारंभ किया, जो उपभोक्ताओं को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने, ई-फाइलिंग और डिजिटल समाधान की सुविधाएं प्रदान करेगा। इस एप के जरिए उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त करने और समस्याओं का समाधान कराने में मदद मिलेगी।
आयोजन में शामिल अतिथियों और विभागीय प्रमुखों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विकास देवांगन, और अभियंता अंकित तिवारी ने अपनी सेवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम में चौपाटी संघ परिवार ने आगंतुकों के लिए निशुल्क पानी और चाय की व्यवस्था की।
महिला अधिवक्ता शिव कंवर, उपभोक्ता आयोग के राम श्रीवास्तव, और मितानिन वॉलंटियर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य ममता दास ने किया। आयोजन में जिले के विभिन्न संगठनों और विभागों का सहयोग रहा, जिसने इसे उपभोक्ताओं के लिए एक सफल और प्रेरणादायक कार्यक्रम बनाया।

Live Cricket Info