BREAKING : जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबी महिला, तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया
लोरमी – जाको राखे साइयां मार सके न कोई, दरअसल ऐसा ही घटना आज मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से सामने आई है, जहां लीलापुर गांव में जर्जर मकान के गिरने से मलबे में बुजुर्ग महिला दब गई थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इस मामले को लेकर लोरमी तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जिसमें जर्जर मकान का छत गिरने से एक महिला मकान के मलबे में दब गई.
ग्रामीणों की मदद से घंटों प्रयास के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही उक्त मकान में रह रहे परिजनों को समझाइश दी गई कि उक्त मकान में ना रहे और आसपास भी लोगों को ना भटकने न दे, क्योंकि मकान काफी जर्जर अवस्था में है. कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है.
फिलहाल सभी के सामूहिक प्रयास से जर्जर मकान के गिरे मलबे को हटाकर बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं मलबे में दबी महिला की पहचान कोदईया साहू के रूप में हुई है, जो घटना के समय घर में अकेली थी.

Live Cricket Info
