Uncategorizedछत्तीसगढ़
रायगढ़ जिले में बस हादसा: सिटी बस पलटी, दो लोगों की मौके पर मौत
24.05.23| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बस हादसा हो गया। दरअसल, लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस चारभाँटा मोड़ के पास पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे सीटी बस लैलूंगा से रायगढ़ के लिए निकली। बस घरघोडा- चारभाँटा मोड़ के पास पहुंची ही थी कि, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और बस पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info

