सुशासन तिहार :पेटी में 16 हजार 295 मांग व 438 शिकायत संबधी आवेदन प्राप्त

नारायणपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याण और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस अभिनव पहल से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा और प्रशासन तथा जनता के बीच सशक्त संवाद भी साकार हो रही है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में जिले में 08 से 11 अपै्रल तक नगरपालिका एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के लिए नगरपालिका एवं सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी लगाई गई थी, ताकि लोगों की मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन आसानी से समाधान पेटी में जमा कर सके। जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जन कल्याण एवं चहुमुंखी विकास के लिये कार्य करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
नगरपालिका परिषद नारायणपुर में 08 से 11 अपै्रल तक 390 मांग, 73 शिकायत, जनपद पंचायत नारायणपुर अंतर्गत 13 हजार 95 मांग, 343 शिकायत और जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत 2 हजार 810 मांग तथा 22 शिकायत संबंधी आवेदन किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 16 हजार 295 मांग एवं 438 शिकायत संबधी आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसका 05 मई से निराकरण किया जाएगा।