जिले में 11 हजार 7 परीक्षार्थी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में होंगे शामिल, परीक्षा 15 को
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितम्बर को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जायेगी। इस संबंध में परीक्षा शाखा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के परीक्षा केन्द्र प्रभारी व पर्यवेक्षकों की बैठक ली। इस दौरान परीक्षा के समन्वयक एवं प्राचार्य आर.के. तलवरे, मास्टर ट्रेनर छन्नु लाल तारक और मास्टर ट्रेनर भानुप्रताप नायक भी मौजूद रहे।
गोलछा ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-द भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 43 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इस परीक्षा में जिले में 11 हजार 7 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 02ः15 तक आयोजित की जाएगी। आज परीक्षा केन्द्र 01 से 26 तक केन्द्र प्रभारी एंव पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 27 से 43 तक के केन्द्र प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 31 अगस्त को आयोजित की जायेगी। संयुक्त कलेक्टर गोलछा ने जिले में परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां समय -सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजन के संबंध में जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का कार्य विश्वसनीयता, गोपनीयता और गंभीरता से जुड़ा होता है।
इस कार्य में किसी प्रकार की चूक व लापरवाही न की जाए। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को सावधानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में एक-एक आब्जर्वर अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नकल रोकने के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को परीक्षा संचालन के पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में बैठक लेते हुए संयुक्त कलेक्टर गोलछा ने सभी प्रभारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं परीक्षा के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। परीक्षा के संबंध में व्यापमं द्वारा जो भी दिशा-निर्देश है उसका पालन करते हुए केंद्र में आवश्यक व्यवस्था की जाए। ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जिन्होंने स्वयं से सह लेखक का विकल्प चयन किया है उन्हें सह लेखक की शैक्षणिक योग्यता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।