January 7, 2025 | 19:14:39

NEWS FLASH

Latest News
क्या जयसिंह अग्रवाल फिर से ‘पारिवारिक राजनीति’ का दांव खेलेंगे या जनता के फैसले के आगे घुटने टेक देंगे?पीडब्ल्यूडी ने सुरेश चंद्रकार का पंजीकरण निलंबित किया, टेंडर भी रद्द…83 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तारस्वरोजगार से सक्षम व स्वावलंबी बने ग्रामीण महिलाएं : डॉ. एकताहर राज्य की अपनी एक विशिष्ट पहचान है : राज्यपाल डेकामुख्यमंत्री ने शहीद जवानों व वाहन चालक को दी श्रद्धांजलिसराफा व्यवसायी की हत्या से भयभीत हैं व्यापारी : डॉ. महंतबाहरी व्यक्तियों को थाने मे देना होगा थम्ब इम्प्रेसनएयरपोर्ट की विकास कार्यों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने की बैठकसामान्य महिला के लिए आरक्षित हुआ रायपुर नगर निगम
छत्तीसगढ़

सामान्य अपराधों के लंबित प्रकरणों को एक माह में करें निराकृतः कलेक्टर

कलेक्टर ने ली जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर । कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में
जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सामान्य अपराध
में बंद किशोरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे अपराधों
के तहत लंबित प्रकरणों को पुलिस एक माह के अंदर निराकृत करे। उन्होंने कहा कि
बच्चों से संगठित अपराध कराने वालों पर सख्त नजर रखी जाये, साथ ही ऐसे लोगों
पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने विभिन्न चैक-चैराहों पर बच्चों से भीख
मंगवाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला
शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में पांच दिन से अधिक न आने वाले
बच्चों पर विशेष नजर रखें। नये शिक्षा सत्र में जो भी बच्चा पांच दिन से अधिक
स्कूल न आये तो स्कूल न आने के कारणों की जांच करें। ज्यादा दिन तक स्कूल न
जाने वाले बच्चों की काउंसिलिंग करायें। कलेक्टर ने बाल संरक्षण गृह में
बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बाल संरक्षण गृह में ही बच्चों का आधार कार्ड बनवाने विशेष कैम्प
लगाने के निर्देश दिये। बैठक में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, महिला एवं
बाल विकास अधिकारी किरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन.हीराधर
एवं बाल संरक्षण के समिति के सदस्य मौजूद रहे।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close