August 30, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवानाबस्तर में भारी भूस्खलन: सरगीगुड़ा पहाड़ समतल; जनहानि नहींमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपना विदेश दौरा ख़त्म कर स्वदेश लौट आये..नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सुरक्षा बलों ने बरामद किए 300 से अधिक हथियार और विस्फोटक सामग्रीलोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों को किया खारिज
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज अजीबोगरीब हालात बनते नजर आये. बीजेपी विधायकों ने आसंदी की व्यवस्था से नाराज होकर सदन से वाकआउट कर दिया.

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

ध्यानाकर्षण सूचना के दौरान बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में लूट हो गई. टिकरापारा थाने के पास से ज्वेलरी व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. गोली मारी गई. इस तरह अन्य घटनाएं भी हुई. जब राजधानी सुरक्षित नहीं है तो अन्य शहरों का क्या हाल होगा. ये अनुमान लगाया जा सकता है. राजधानी के स्कूल कॉलेजों के पास युवतियों से छेड़छाड़ की घटना में इज़ाफ़ा हुआ है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी क्राइम की घटनाओं को कंट्रोल करने हर संभव कार्य हो रहे है. शासन के प्रति आम जनता का विश्वास बना हुआ है. लोगो में किसी प्रकार का रोष व्याप्त नही है. बृजमोहन अग्रवाल ने गृहमन्त्री से पूछा कि पूरे प्रदेश में कानून की स्थिति क्या है? मर्डर और लूट की कितनी घटनाएं हुई? इस सवाल पर सभापति ने आपत्ति जताई. विपक्ष ने आसंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है. आसंदी का विपक्ष को संरक्षण मिलना चाहिए. विपक्ष ने किसी तरह का सवाल न पूछकर विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदस्यों को आसंदी से अपेक्षा होती है. आसंदी की व्यवस्था के विरोध में बीजेपी विधायकों ने वाकआउट कर दिया

Related Articles

Check Also
Close