आर्थिक अनियमिताओं के आरोप पर आईएएस राजेश टोप्पो और अन्य के खिलाफ एफआइआर
ईओडब्लू के अधिकारी ने कराई
रायपुर। भाजपा की सरकार के दौरान सरकार के प्रचार प्रसार के नाम पर आर्थिक अनियमिताओं के आरोप सरकारी संस्था संवाद पर लगे थे। इस मामले में अब नामजद एफआईआर कराई गई है।
आईएएस अधिकारी सुकुमार टोप्पो एवं अन्य के खिलाफ आईएएस ने दो अलग अलग मामलो में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 , 7C , 13 (1)(A) और आईपीसी की धारा 120(B) अर्थात आपराधिक षडयंत्र के तहत मामला दर्ज किया है। सरकार की ओर से ईओडब्लू के अधिकारी जीवन प्रकाश कुजूर ने यह एफआइआर दर्ज कराई गयी है।
इस मामले में मेसर्स क्यूब मीडिया एन्ड ब्रांडिंग प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है | दोनों ही मामले वर्ष 2016 -17 और 2017 – 18 में वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े है| इसमें राजेश सुकुमार टोप्पो के अलावा मेसर्स मूविंग फिक्सल प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को भी आरोपी बनाया गया है|
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024