पत्रिका के संपादक श्रीवास्तव के घर डेढ़ लाख की चोरी
शादी समारोह से लौटे तो देखा साजो- सामान का सूपड़ा हुआ साफ
बिलासपुर। तारबाहर थाना अंतर्गत मित्र विहार कॉलोनी में सोमवार रात पत्रिका में कार्यरत वरुण श्रीवास्तव के घर करीब डेढè लाख के जेवर की चोरी हो गई। वे किसी शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गए हुए थ्ो। घटना सोमवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रिका में कार्यरत बरुन श्रीवास्तव सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गए हुए थ्ो। रात करीब 11 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था जिसे देख श्रीवास्तव भौंचक्के रह गए। जैसे-तैसे घर के अंदर जाकर देखा तो देखा कि अंदर चारों ओर सामान बिखरा पड़ा है। नजर जब अलमारी पर पड़ी तो देखा कि उसमें रखा सामान भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और लॉकर खुला हुआ है। जबकि उसमें रखे सोने-चांदी का जेवर गायब हैं। इसे देखते हुए उनके होश गुम हो गए। उन्होंने वारदात की सूचना तत्काल तारबाहर थाना में दी। सूचना के बाद पुलिस का पेटàोलिंग वाहन उनके घर पहुंचा। पुलिस कर्मियों की सूचना पर तारबाहर टीआई खुद मौके पर विवेचना करने पहुंचीं। देर रात तक कॉलोनी में पुलिस जांच करती रही, पर चोरों का सुराग नहीं मिला।
० तीन घंटे के अंदर साफ हुआ सामान
तारबाहर थाना प्रभारी सुनीता नाग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीवास्तव के घर रात 8 से 11 बजे के बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
वर्जन
पत्रिका में कार्यरत बरुन श्रीवास्तव के यहां चोरी हुई है। जानकारी पाकर तत्काल जांच की जा रही है।
सुनीता नाग
टीआई तारबाहर थाना
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024