July 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आम नागरिकों की जिंदगी में ला रहा बड़ा बदलावसंसदीय पत्रकार लोकतंत्र की आवाज़ जनता तक पहुंचाने की अहम कड़ी: मुख्यमंत्री सायअवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनीग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में BSNL सेवा विस्तार पर दें जोर : बृजमोहनकोरबा में खनिज विभाग की साठगांठ से जल स्रोत का कत्ल ! सत्ता के रसूख में डूबे अफसर, खुलेआम नियमों की धज्जियां खनन गड़बड़ी, अवैध राख डंपिंग और रॉयल्टी चोरी का गोरखधंधा — अफसर चुप, अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंदस्कूल में छात्रा से छेड़छाड़दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएंशराबी युवक ने यातायात पुलिस की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, गिरफ्तारप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाईधरती आबा अभियान से आदिवासी किसानों को मिली राहत, किसान क्रेडिट कार्ड से अब खेती होगी सशक्त
छत्तीसगढ़राजनीती

तिल्दा से अब तिल्दा-नेवरा स्टेशन हो जाएगा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। 1 दिसंबर से तिल्दा स्टेशन तिल्दा-नेवरा स्टेशन हो जाएगा। दक्षिण-पूर्व रेल्वे ने पिछले 21 नवंबर को इस आशय का आदेश जारी किया। रेल्वे सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय एवं रेल्वे सलाहकार परिषद के सदस्य दीपक शर्मा ने रेल्वे प्रशासन की बैठक में कहा था कि तिल्दा स्टेशन का नाम बदलने की मांग यहां के लोग बरसों से कर रहे हैं। रेल्वे एवं राज्य सरकार दोनों ने इस मसले को गंभीरता से लिया था। लंबे समय से होती रही इस मांग की फाइल अब कहीं जाकर आगे बढ़ी। राज्य सरकार ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को अनुशंसा के साथ इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। रेल्वे की ओर से एनओसी जारी होने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर स्वीकृति दे दी। इसके पश्चात राज्य सरकार ने तिल्दा स्टेशन का नाम तिल्दा नेवरा करने की सूचना का प्रकाशन राजपत्र में करवाया था और उसे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रंबंधक के पास भेजा। देश भर में 25 रेल्वे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं जिसमें तिल्दा स्टेशन भी शुमार हो गया।

Related Articles

Check Also
Close