July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजलबस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर रणबीर शर्मा2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिल
रोचक तथ्य

जानिए इंडियन स्नेक गर्ल काजोल के बारे में , जहरीले किंग कोबरा और नाग से दोस्ती

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

घाटमपुर. : जहरीले सांप से किसी डर नहीं लगता, अब चाहे वो नागराज हो या अजगर. लेकिन उत्तर प्रदेश के घाटमपुर में 11 साल काजोल खान नामक की एक ऐसी लड़की रहती है जिसे सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लगता. हालात कुछ ऐसे हैं कि काजोल इन खतरनाक सांप के साथ खाती और सोती भी है. पूरे इलाके में काजल मशहूर है. उसके पिता ताज मोहम्मद और बड़ा भाई सपेरे हैं. ऐसे में बचपन से ही काजल में सांप के प्रति काफी ज्यादा प्रेम है.
काजोल इस मामले में कहती है कि उसे कोबरा सापों के साथ मजा आता है. हालांकि जब वे काटते हैं तो दर्द होता लेकिन खुद की गलती की वजह से ही वे उसे काटते हैं क्योंकि कभी कभी काजोल उन्हें तंग करती है जिसमें उसे बहुत मजा भी आता है. वहीं पढ़ाई लिखाई को लेकर काजोल कहती हैं कि उन्हें स्कूल पसंद नहीं है, वो ज्यादा समय सांपों के साथ बिताना पसंद करती है. काजोल का कहना है कि जब सांप उसे काटते हैं तो खून देखकर उसे डर तो लगता है लेकिन उसके पिता जंगल से दवाई ले आते हैं और वह सही हो जाती है.
काजोल की माता सलमा का इस मामले में कहना है कि वे चाहते हैं काजोल स्कूल जाकर पढ़ाई करे लेकिन अब वह पढ़ना नहीं चाहती है. उन्हें डर है कि काजोल की इस छवि की वजह से जब वह बड़ी होगी कोई उससे शादी नहीं करेगा. वहीं उसके पिता ताज कहते हैं कि अधिकतर लोगों को सांप से डर लगता है. इसलिए हमसे काफी कम लोग मिलना पसंद करते हैं. ऐसे में काजोल की उम्र के बच्चे भी उसके साथ नहीं खेलते क्योंकि बच्चों और उनके परिजनों को सांप का खतरा लगा रहता है.

Related Articles

Check Also
Close