March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मानहोली पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव, छग वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसलाआमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई, दो बोरवेल वाहन जब्तपंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता…CGPSC प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट जारी, 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए क्वालीफाईअंधेरे में जीवन बिता रहे ग्रामीणों को अब लालटेन से मिली छुटकारारायपुर में कार सवार युवकों से करोड़ों की नगदी बरामद, हवाला का शक14 मार्च को मदिरा दुकान रहेगा बंदभारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारीसतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फील्ड में सही तरीके से लागू करना है : संभागायुक्त
छत्तीसगढ़राजनीती

चुनाव में सख्ती: 12.50 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त 

जब्तशुदा माल में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि, अवैध शराब और अन्य वस्तुओं के गैर-कानूनी परिवहन तथा अवैध कारोबार के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में सघन जांच अभियान लगातार जारी है। छापामार अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 50 लाख 89 हजार 779 रूपए की अवैध वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिनमें चार करोड़ 47 लाख रूपए नकद राशि शामिल है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज शाम प्रदेश के विभिन्न जिलों से संकलित सूचनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि कल दिन भर चली कार्रवाई में पुलिस द्वारा जब्त -35 लाख 78 हजार रूपए के चार फोर-व्हीलर, एक इलेक्ट्रॉनिकी आटो-रिक्शा और दो टू-व्हीलर भी जब्त किए गए। छापामार कार्रवाई और चेकिंग अभियान में कल 17 नवंबर को ही आबकारी विभाग द्वारा 260 किलोग्राम महुआ सहित एक फोर-व्हीलर और दो टू-व्हीलर को जब्त कर लिया गया, जिनकी कुल कीमत चार लाख 35 हजार रूपए आंकी गई है। अधिकारियों के अनुसार कल 17 नवंबर को पुलिस और आबकारी के उड़न दस्तों द्वारा कुल 40 लाख 18 हजार रूपए से ज्यादा के सामान जब्त किए गए। इन सबको मिलाकर प्रदेश भर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक 6 करोड़ 17 लाख 52 हजार रूपए के वाहन, लैपटाप, प्रेशर कुकर और साड़ी आदि की जब्ती की गई है। इसके अलावा 17 नवंबर को 53 हजार 516 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 24 लाख 99 हजार रूपए है।
अधिकारियों ने बताया कि इसे मिलाकर प्रदेश भर में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक लगभग एक करोड़ 55 लाख 35 हजार रूपए की एक लाख 24 हजार 324 लीटर अवैध शराब भी 17 नवंबर तक जब्त की जा चुकी है। नारकोटिक्स मामलों में 17 नवंबर तक 22 किलोग्राम से ज्यादा मादक द्रव्य बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख 76 हजार रूपए है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने तीन करोड़ 77 लाख 13 हजार 358 रूपए और आयकर विभाग ने 70 लाख रूपए की अवैध नगदी जब्त की है। इसमें आयकर विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों से क्रमशः छह नवम्बर को जब्त 50 लाख और 13 नवम्बर को जब्त 20 लाख रूपए की नगदी शामिल है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close