January 4, 2025 | 10:45:31

NEWS FLASH

Latest News
पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला वन विभाग का अधिकारी लाइन अटैचसूदखोर गिरफ्तार: 12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक सहित संपत्तियां जब्तमुख्यमंत्री से फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने की मुलाकातधार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तारमुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ में रोष, पत्रकार और नेता मांग रहे न्यायजन-आकांक्षाओं और स्थानीय रहवासियों की मांगों के अनुरूप नए नगरीय निकायों का गठन, कस्बों में विकसित होंगी शहरी सुविधाएंमानसिक स्वास्थ्य मुद्दे ले रहे हैं महामारी का रूप : मुर्मुवेद इतिहास नहीं है बल्कि मानव समाज के भविष्य के प्रारुप: धनखड़कोटवारी जमीन को बेचने वाला कोटवार बर्खास्तपंच पदों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की कार्रवाई 8-9 जनवरी
छत्तीसगढ़राजनीती

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ लाया आरोप पत्र

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने आज छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया।
       राजीव भवन में मीडिया के समक्ष 103 बिन्दुओं वाला आरोप पत्र जारी करते हुए पुनिया ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार की गलत नीतियों, नौकरशाही, तानाशही रवैये, योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता, भ्रष्टाचार, घोटालों के कारण गरीब मजदूर, किसान, बेरोजगार, कर्मचारी, अधिकारी, गृहणियां, छात्र, युवा, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछडे़ वर्ग के लोग परेशान होकर लगातार आंदोलन करते रहे। कांग्रेस ने सरकार के भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, वादा-खिलाफी के विषयों को सदन से लेकर सड़कों तक लगातार उठाया, किन्तु सरकार ने एक भी विषय पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। विशेषकर भ्रष्टाचार पर। अब हमारा उद्देश्य इस भ्रष्ट, कमीशनखोर और वादे को चुनावी जुमला कहने वाली पार्टी की सरकार तानाशाही प्रवृत्ति अपनाकर भ्रष्टाचार में आकंठ डूब सत्ता के मद में मदमस्त हो चुकी है। जनता की आवाज को अनसुना कर रही है। छत्तीसगढ़ में जन-जन का स्पष्ट उदेश्य है कि अब वक्त है बदलाव का । जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है। झूठे संकल्पों के सहारे अब और सरकार नहीं बनाई जा सकती है ना चलाई जा सकती है। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है। अब जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने का संकल्प ले लिया है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close