January 20, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ऐतिहासिक फैसला : 5 आरोपियों को मृत्युदंड, 1 को आजीवन कारावास, 4 साल बाद लेमरु ट्रिपल मर्डर केस में आया फैसला, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर और सीएसपी योगेश साहू की विवेचना बनी मिसालस्व सहायता समूह की महिलाओं ने बालको संयंत्र में लगाया फूड वैनरायगढ़ के पुरानी हटरी डबल मर्डर का खुलासा, यूपी से गिरफ्तार हुए आरोपीप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव, जांच में जुटा वन विभाग…काम में लापरवाही, पटवारी निलंबितसहकारी बैंक के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्तिभूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना से दुर्ग जिले के 29 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वितगरियाबंद में मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, जवान भी घायल…स्वच्छता दीदियों को अब मिलेंगे 8 हजार, सीएम साय ने की घोषणानिकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान: 22 से नामांकन और 11 फरवरी को मतदान
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने इजरायल से खरीदी ‘ट्रॉफी’ सैन्य हथियार प्रणाली

दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े सौदागर ने इजराइल से अपनी सुरक्षा के हथियार खरीदे हैं।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

यरुशलम। दुनियाभर को हथियार बेचने वाले अमेरिका ने अपने बख्तरबंद वाहनों की सुरक्षा के लिए इजरायल से सैन्य हथियार प्रणाली ‘ट्रॉफी’ को खरीदने का सौदा किया है। अमेरिका को यह प्रणाली 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,700 करोड़ रुपये) में मिलेगी।
ट्रॉफी सैन्य वाहनों को मिसाइल और मोर्टार के हमले से बचाती है। इसके साथ ही यह सैन्य वाहनों की ओर आती मिसाइल और मोर्टार को नष्ट करने की क्षमता भी रखती है। इसे इजरायली कंपनी रफायल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित किया है।
पिछले साल जून में भी अमेरिकी सेना ने अपने एबरैम्स टैंकों की सुरक्षा के लिए रफायल से 19.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,430 करोड़ रुपये) में यह प्रणाली खरीदी थी। अब उसने ज्यादा टैंकों की सुरक्षा के लिए नया करार किया है।
रफायल अमेरिकी सेना को ट्रॉफी का हल्का संस्करण भी बेचने की योजना पर विचार कर रही है। इससे अमेरिकी बख्तरबंद टैंकों ब्रैडली और स्ट्राइकर की सुरक्षा हो पाएगी। ट्रॉफी का हल्का संस्करण भी 300 से ज्यादा टैंक रोधी मिसाइल और मोर्टार को रोकने की क्षमता रखता है।

gramyatracg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close