June 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से होगा खत्म : मुख्यमंत्री श्री सायजीवन दीप समिति व जन आरोग्य समिति की बैठक सम्पन्नकोरिया जिले की दो प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही लगा रहे हैं एक पौधा मां के नाम‘क्या दिल्ली से आएगा मशीन चालू करने ?’ – ग्राम यात्रा की खबर पर कलेक्टर का गुस्सा फूटा, अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की चेतावनीऑक्सीजन प्लांट-2 में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का सफल आयोजनअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवसः उद्योग मंत्री कोरबा के योग कार्यक्रम में होंगे शामिलएसईसीएल को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला प्लैटिनम अवार्डधरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से सुदूर वनांचल तक पहुंची योजनाओं की रोशनीप्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को आज देंगे 2750 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की सौगात
छत्तीसगढ़

अटल जी के अस्थि कलश पर हुआ विवाद थाना पहुंचा मामला

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। अटल जी के अस्थि कलश पर कांग्रेस व भाजपा के बीच राजनीतिक उठापटक और तेज हो गई है। आज इस मामले में भाजपा नेताओं ने मौदहापारा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करायी है। कल दोपहर भाजपा दफ्तर में हुए हंगामे मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा और विधि विभाग के नरेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौदहापारा थाना पहुंचे और वहां इस मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की।
भाजपा नेताओं का कहना था इस पूरे प्रकरण में श्रीमती करूणा शुक्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के और बड़े नेता संलग्न थे जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।
भाजपा ने कहा कि जिस समय कांग्रेस ने उत्पात मचाया , भाजपा दफ्तर में महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी। जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि कल कांग्रेस ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश के अपमान का आरोप लगाते हुए कलश को बोरे में बंद करके रखने का आरोप लगाया था। इस मामले में ट्विट कर भूपेश बघेल ने कहा कि अगर भाजपा अटल जी के अस्थि कलश का सम्मान नहीं कर सकती है, तो कलश उन्हें सौंप दे, वो उनके अस्थि का विसर्जन सम्मान के साथ करेंगे। बाद में इसी मामले में कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला और भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता कलश मांगने भाजपा दफ्तर पहुंच गये । जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक हुई।
हालांकि बाद में भूपेश बघेल, करूणा शुक्ला सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर पूरे दिन जमकर हंगामा हुआ और ट्विटर से लेकर बयानों में आरोपों का दौर चलता रहा। वहीं धरमलाल कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे आरोपों को सिरे से खारिज किया था।

gramyatracg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close