July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे यात्री…नगर मंत्री निहाल बने अभाविप के जिला सयोजकमुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पणलखमा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चौथा पूरक चालान पेश कियाखूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री सायचोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 जवान घायल, 4 आरोपी गिरफ्तारकोरबा में बंशीलाल महतो की जयंती पर सेवाभाव का सैलाब! कहीं वृक्षारोपण, कहीं फल वितरण — हर मोहल्ले-गांव में गूंजा डॉ. महतो का नामसंविदा पद पर भर्ती आवेदन 7 जुलाई तकछत्तीसगढ़ के पुरखा से युवा पीढ़ी ले सीख, छत्तीसगढ़ी साहित्य को मिलेगा मान : साव
छत्तीसगढ़राजनीती

सीएम के नये साल की शुरुआत चावड़ी के मजदूरों के बीच

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए वर्ष की शुरुआत राजधानी रायपुर के कोतवाली के पास चावड़ी में मजदूरों से मुलाकात कर के की। बघेल ने मजदूर भाई बहनों को मिठाईयां बांटकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

बघेल ने श्रम वीरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बड़ी आत्मीयता के साथ जानकारी प्राप्त की और उन्हें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। मजदूर भाई बहनों के आग्रह पर मुख्यमंत्री बघेल ने चावड़ी में मजदूर भाई बहनों के लिए शेड के निर्माण ,एक शौचालय के निर्माण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बघेल ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close