सफाईकर्मियों के पैर धोने से मोदी सरकार के पाप नहीं धुलेंगे:मायावती
बीएसपी चीफ मायावती ने प्रधानंमत्री मोदी की ओर से प्रयागराज में सफाईकर्मियों के पैर धोने और कुंभ में स्नान करने की तीखी आलोचना की है. मायावती ने पूछा, संगम में शाही स्नान करने और सफाई कर्मचारियों के पैर धोने से क्या मोदी सरकार के पाप धुल जाएंगे. मायावती ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार की ओर से दिए गए 2000 रुपये पर भी सवाल किए.
मायावती ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या सफाईकर्मियों के पैर धोने से मोदी सरकार की वादाखिलाफी,जनता से विश्वासघात और दूसरे सरकारी ज़ुल्म- ज्यादती खत्म हो जाएंगे. क्या नोटबंदी,जीएसटी,जातिवाद, द्वेष और सांप्रदायिकता आदि की जबरदस्त मार से त्रस्त लोग क्या बीजेपी को इतनी आसानी से माफ कर देंगे?
मायावती ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि सरकार को किसानओं और खेतिहर मजदूरों में अंतर करना चाहिए. चुनाव से पहले 500 रु महीने की सहायता भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के लिए ठीक हो सकती है लेकिन किसानों के लिए नहीं. किसान अपनी फसलों की पैदावार की वाजिब कीमत चाहते हैं. बीजेपी सरकार 5 साल में यह सुनिश्चित नहीं कर पाई. यह उसकी बड़ी नाकामी है. यह विफलता है.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024