July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
2047 तक भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से सभी मिलकर कार्य करेंः सतीश चंद्र दुबेनई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप हुए शामिलबदरीनाथ हाईवे पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे यात्री…नगर मंत्री निहाल बने अभाविप के जिला सयोजकमुड़ापार, नवधा चौक क्षेत्र में नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा, जन चौपाल में दी समझाइशमुख्यमंत्री ने किया मंत्रालय के नवीन सभागार का लोकार्पणलखमा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने चौथा पूरक चालान पेश कियाखूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री सायचोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 जवान घायल, 4 आरोपी गिरफ्तारकोरबा में बंशीलाल महतो की जयंती पर सेवाभाव का सैलाब! कहीं वृक्षारोपण, कहीं फल वितरण — हर मोहल्ले-गांव में गूंजा डॉ. महतो का नाम
छत्तीसगढ़राजनीती

श्रीचंद का पड़ला भारी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। रायपुर उत्तर सीट के भाजपा प्रत्याशी की घोषणा को कुछ ही घंटे बचे हैं और संकेत यही मिल रहे हैं कि वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी का पड़ला भारी हो चुका है। कोई बड़ी रुकावट नहीं आई तो आज रात तक उनके नाम की घोषणा हो जाएगी। सिंधी समाज के एक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय ग्रुप में दोपहर दो बजे के बाद से जिस तरह चर्चा का दौर चल रहा उससे संकेत यही मिल रहे हैं कि लंबे समय से अधर में लटके श्रीचंद सुंदरानी की टिकट पक्की होने जा रही है। हालांकि टिकट की दौड़ में उत्तर से संजय श्रीवास्तव, सुनील सोनी एवं केदारनाथ गुप्ता भी रहे हैं, लेकिन अब आखरी क्षणों में हवा का रुख श्रीचंद की तरफ दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक शदाणी दरबार के धर्म गुरु संत युधिष्ठिर लाल की एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से चर्चा हुई। इस चर्चा के गहरे अर्थ लगाए जा रहे हैं और माना जा रहा है ऊंट श्रीचंद की तरफ ही करवट करके बैठेगा।

Related Articles

Check Also
Close